
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी जिला कमेटी कोटा की बैठक मे मजदूरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करने ओर 20 मई को हड़ताल मे शामिल होने का सभी पदाधिकारियों की सहमति से लिया निर्णय।
कोटा इटावा, 3 अप्रेल 2025 आज माकपा जिला कमेटी की विस्तारित मीटिंग आर एम एस आर यू ऑफिस कोटा मे कामरेड दुलीचंद बोरदा की अपध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
जिला कमेटी की बैठक मे राज्य से जिला प्रभारी कामरेड सुमित्रा चोपड़ा मौजूद रही।
जिला सैकेटरी कामरेड हबीब खान ने बताया आज की बैठक मे जिले मे पार्टी की सदस्यक्षता बढ़ाने, पुराने सदस्यों का नवीनीकरण करने समय पर लेवी जमा कराने ओर जे के फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग को लेकर चल रहे मजदूरों के धरने को मजबूत करने के लिए धरने की गतिविधियों मे तेजी लाने के लिए आमजन को लांबंध करने ओर विरोधीयो को झुकाने की रणनीति बनाने के साथ साथ 20 मई को सीटू सहित सयुक्त ट्रेंड यूनियनों के आव्हान पर होने वाली मजदूरों की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने पर सभी साथियो से अपने अपने सुझाव मांगे ओर अपनी अपनी ब्रांचो व कमेटीयो की रिपोर्ट जो आमजन के हित ओर महदूरों किसानो महिलाओ, छात्रों युवाओं के हक मे किये गए की रिपोर्ट पेश कराये इटावा से बैठक मे उपस्थित पार्टी तगसील कमेटी के सयुक्त सचिव कामरेड मुरारीलाल ने रिपोर्ट पेश की। इसी प्रकार सभी साथियो ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की
बैठक मे कामरेड सुमित्रा चोपड़ा ने केंद्रीय कमेटी के 24 बे सम्मेलन रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कोटा कलेक्ट्रेट पर चल हे धरने बैठे मजदूरों का पार्टी जिला ओर राज्य कमेटी समर्थन करती हैँ औए 20 मई की हड़ताल मे मजदूरों जे साथ हड़ताल मे साथ हैँ।
आज की वैठक मे जिला सैकेटरी हबीब खान, कामरेड दुलीचंद बीरदा कामरेड राकेश गालव, रजनी शर्मा, रमेश गुप्ता बद्रीलाल सेन, चतुर्भुज पहाड़िया, अली मोहम्मद,गोपाल कृष्ण, मुरारीलाल, उमाशंकर, नरेंद्र सिँह, रविंद्र सिँह, उपस्थित रहे।