logo

रजत शर्मा जी की बात

@RajatSharmaLive
समय मुफ्त में मिलता है, पर सबसे कीमती है.
आप समय के मालिक नहीं है,
पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप समय को रख नहीं सकते,
पर खर्च कर सकते हैं.
@Arunesh171
कितना सुन्दर व्याख्यान
ये सारा जीवन भी ईश्वर प्रदत्त समय की बहती धारा का एक छोटा सा प्यारा अंतराल है
समय कितना अनमोल है जो खर्च हो गया
कभी लौट कर नहीं आता है
पल पल का सदुपयोग ही हमारे पास एक रास्ता है
उस सुन्दर फूल की तरह जो जब तक जीता है
अपनी खूबसूरती और खुश्बू बिखेरता रहता है

2
275 views
  
1 shares