logo

बच्चों में दोष के बजाय गुणों की खोज करें : विनेश


(मुंगेर) लल्लू पोखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के विशाल प्रांगण में कक्षा तृतीय से पंचम तक के भैया बहनों के अभिभावकों की गोष्टी आयोजित की गई ।गोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक दिनेश कुमार शर्मा विद्यालय के सचिव डॉक्टर राकेश मोहन विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शुभेंदु पाटिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।विद्यालय की आचार्या श्रीमती पूर्णिमा भगत ने गोष्ठी की प्रासांगिकता का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके इसके निमित्त यह गोष्ठी आयोजित है। भैया बहनों के संबंध में आपके महत्वपूर्ण सुझाव सादर आमंत्रित हैं। गोष्ठी में उपस्थित दिव्या कुमारी सौम्या ज्योति मुकेश कुमार दिव्येंदु शर्मा ने भैया बहनों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।भैया बहनों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं का निवारण प्रस्तुत करते हुए श्री विनेश कुमार शर्मा ने कहा भैया बहनों के बीच न केवल दोषों की चर्चा हो बल्कि उनके गुणों का भी वर्णन हो ताकि उससे भैया बहन प्रेरणा प्राप्त कर सकें वर्तमान समय में भैया बहनों की को डांट फटकार या शारीरिक दंड के बजाय उसे बौद्धिक रूप से समझने की आवश्यकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा भैया बहन हमारे देश की संपत्ति हैं इनके निर्माण में हम सब आचार्य जी दीदी जी का जितना योगदान है उससे ज्यादा आपका भी है। भैया बहनों के दिनचर्या को व्यवस्थित करने मेंआपका भी सहयोग अपेक्षित है।आपके महत्वपूर्ण सुझाव समय-समय पर विद्यालय को प्राप्त हो जिससे हम अपनी कमजोरी को दूर कर भैयाबहनों के विकास में सहायक सिद्ध हो सकेगे विद्यालय के सचिव डॉक्टर राकेश मोहन जी ने भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में आचार्य के साथ-साथ अभिभावकों के महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की तथा दोनों के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रभक्त बालक का निर्माण जो हम सब का उद्देश्य है पूरा हो सकेगा ।सुभाष कुमार अम्बष्टा जी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में वाटिका की 12 व्यवस्थाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसे अभिभावकों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर काव्या कुमारी खुशी कुमारी आकाश कुमार प्रीतम कुमार श्वेता कुमारी सुनीता कुमारी शिप्रा कुमारी निलेश कुमार संजीव कुमार चौधरी बिंदिया कुमारी नीलू निभा कुमारी अकदस सना पंकज कुमार सिन्हा की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में सैकड़ो अभिभावकों ने भाग लिया।

13
1475 views