logo

कल रविवार को सुबह 6 बजे खुलेंगे बद्री-विशाल के कपाट:40 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर,हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

उद्धव, कुबेर, शंकराचार्य और गुरुड की डोली बदरीनाथ धाम पहुंच गई है। मंदिर के कपाट कल सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मंदिर को 40 कुंतल फूलों से सजाया गया है।
वहीं धाम में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) अमरनाथ नंबूदरी नृसिंह मंदिर से रवाना हुए और दोपहर दो बजे योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे। इस दौरान जय बदरीविशाल के उद्घोष और मांगल गीतों से ज्योतिर्मठ नगरी गुंजायमान हो उठी।

शनिवार को कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली, गाडू घड़ा तेल कलश और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ के लिए रवाना होगी।बदरीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। शुक्रवार को ज्योतिर्मठ नृसिंह मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजाएं हुईं।

इस दौरान मंदिर में दर्शनों के लिए बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालु भी पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे पूजा संपन्न होने के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल के साथ ही वेदपाठी योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुए।

बदरीनाथ हाईवे पर यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने व किसी अप्रिय घटना की स्थिति में पुलिस तुरंत बाइक से पहुंचेगी। इसके लिए पुलिस को जिला प्रशासन के सहयोग से छह बाइकें मिली हैं, जो नियमित हाईवे पर गश्त करती रहेंगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइकों को रवाना किया।

11
525 views