logo

पांगी में नशे में धुत पटवारी का हंगामा! महिलाओं से की अभद्रता, ग्रामीणों में आक्रोश




---

पांगी में नशे में धुत पटवारी का हंगामा! महिलाओं से की अभद्रता, ग्रामीणों में आक्रोश

पांगी, हिमाचल प्रदेश — पांगी क्षेत्र में एक पटवारी पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त अधिकारी लगातार शराब पीकर कार्यालय पहुंचता है और ग्रामीण महिलाओं को अपमानित व परेशान करता है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश।
यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्यवाही भी तय मानी जा रही है।

जनता पूछ रही है:
“क्या सरकारी पदों पर बैठे लोग कानून से ऊपर हैं?”


---



129
606 views