logo

स्काउट गाइड स्थानीय संघ बूंदी की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

सेवा व समर्पण के साथ जीवन को दिशा प्रदान करती है स्काउटिंग: गौतम

पदाधिकारियों ने वार्षिक कार्ययोजना को दिया अंतिम रूप

बून्दी

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बूंदी की कार्यकारिणी सभा की वार्षिक बैठक स्काउट गाइड भवन पेच ग्राउंड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वर्किंग कमेटी अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम ने की। जिसमें आगामी वर्ष के विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा तय की गयी व सम्मान पुरुस्कार सहित अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।

कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षाविद त्रिभुवन गौतम ने कहा कि स्काउटिंग ज्ञान चरित्र एवं स्वावलंबन की पाठशाला है जो भावी पीढ़ी को सेवा और समर्पण के साथ जीवन में दिशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग द्वारा 5 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ सुनागरिक बनाया जाता है। इससे पूर्व स्काउट प्रार्थना से शुरू हुए सत्र में नव नियुक्त सचिव पूर्व शिक्षा उपनिदेशक सतीश कुमार जोशी ने स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यकारिणी के समक्ष संगठन की कार्ययोजना का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग बालक बालिकाओं को तनाव मुक्त जीवन के सथ प्रकृति से जोड़ती है , जो सामयिक आवश्यकता है इसीलिए सामुदायिक सेवा के साथ ग्रीष्मकाल में स्काउट गाइड को विद्यालय व समीपस्थ स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने व पेयजल सेवा में सहभागी बनाया जाएगा।


संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने कार्यवाही का संचालन करते हुए, गत बैठक की कार्यवाही वाचन के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर उपलब्धियों और सहभागिता का स्थानीय संघ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वरिष्ठतम सदस्य लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी ने संगठन में गुणात्मक एवं संख्यात्मक वृद्धि हेतु सुझाव दिए वहीं सीओ गाइड मधु कुमारी ने आगामी वर्ष में आयोजित होने वाली विभिन्न विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। गाइड कैप्टन प्रतिनिधि समरीन नाज ने आगामी वर्ष के स्काउट गाइड आयोजनों का प्रस्तावित कार्यकम सदन में प्रस्तुत किया । आजीवन सदस्य प्रतिनिधि रजिया खातून व यूनिट लीडर विश्वजीत जोशी द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास शिविर के आयोजन संबंधी कार्य योजना प्रस्तुत की गई वहीं सचिव जोशी ने संख्यात्मक व गुणात्मक वृद्धि सहित निर्माण व मरम्मत आदि विविध प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया वहीं कार्यसमिति ने सेवा अलंकार व पुरस्कार के संबंध में चयन प्रक्रिया संबंधी कार्य योजना को अंतिम रूप दिया। बैठक का संचालन संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने किया व कार्यकारिणी अध्यक्ष गौतम ने आभार प्रकट किया। कार्यकारिणी सभा की बैठक में संगठन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, आजीवन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

4
216 views