
छपारा विकासखंड मुख्यालय में सर्व सुविधायुक्त कालौनी राधिका टाउन का 4 मई 2025 को शुभारंभ होने जा रहा
कालोनाईजर ने बताया कि राधिका टाउन कालौनी रेरा से स्वीकृत कालोनी है। नियमानुसार सारे विकास कार्य कराये गए है तथा यहां के रहवासियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अंडरग्राउंड नालियां, पानी की टंकी सहित अन्य कार्य कराये जा चुके है तथा यहां पर प्लाट लेने वालों के लिए 80 प्रतिशत फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है । कालोनाईजर ने बताया कि सिवनी नगर के राधिका टाउन की सफलता के बाद दूसरा प्रोजक्ट छपारा नगर वासियों के लिए तैयार किया गया है जहां छपारा की राधिका टाउन में चौड़ी सीसी सड़क, बच्चों के मनोरंजन के लिए गार्डन की सुविधा, स्ट्रीट लाइट, सिवर लाइन अंडरग्राउंड, स्विमिंग पूल एवं जिम जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही है। बताया गया कि छपारा नगर की राधिका टाउन कालोनी के शुभारंभ पर 4 मई दिन
रविवार को की जा रही है जहां आमजन अपने सपनों का घर हेतु बुकिंग करा सकते है।
बताया गया कि जिस तरह से लोग सुकून एवं
आरामदायक घर का सपना देखते है उस सपने को
साकार करने के लिए राधिका टाउन कालोनी उपयुक्त है जहां अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है।