logo

बिहार सरकार से इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड गठन करने की मांग

सीवान। बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी काम्प्लेक्स सिस्टम आफ मेडिसिन, बिहार पटना के अध्यक्ष डा.जी.एस.सत्संगी की अध्यक्षता में दि.03 मई को जे.पी.ई.एच. मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल, महादेवा रोड, सीवान के प्रांगण में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। डा.सत्संगी ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के विकास, अनुसंधान एवं शिक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने दिनांक 30 अप्रैल'25 को इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड का गठन कर अध्यक्ष एवं पांच सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों ने खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान सरकार की भूमिका की प्रशंसा की। डा. सत्संगी ने कहा कि बिहार में भी इलेक्ट्रोपैथी के विकास के लिए राज्य सरकार को इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड का यथाशीघ्र गठन कर देना चाहिए। गोरखपुर के इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सक डा. भानु प्रकाश नारायण ने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति में दवाओं का निर्माण विष रहित वनस्पति एवं फूल से किया जाता है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। बैठक में उत्तर बिहार के पितामह इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक महात्मा डा.जगन्नाथ प्रसाद के योगदान को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्ताव पारित कर बिहार में भी इस तरह के बोर्ड के गठन के संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री , निदेशक आयुष राज्य नोडल आफिसर, पटना, बिहार एवं विकास स्वास्थ्य आयुक्त, पटना को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया।

28
12362 views