logo

धनबाद क्षेत्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा अम्मार याशर गिरफ़्तार

प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा अम्मार याशर भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर का रहने वाला है. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसको गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही धनबाद क्षेत्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. सनद रहे इसके पहले एटीएस ने 26 अप्रैल को भूली ओपी व बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम परवीन शामिल हैं. एटीएस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन व अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोग झारखंड के युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं. ये लोग अवैध हथियार का व्यापार कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.

0
935 views