
Breaking News: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 10 लाख की लूट, हथियार लहराकर भागे 6 नकाबपोश लुटेरे
Aabhushan World News: मुजफ्फरपुर, बिहार — जिले के तुर्की इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक ज्वेलरी शॉप में सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। सकरी चौक स्थित 'सुहागन ज्वेलर्स' पर छह नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने और 50 हजार रुपये नकद लूट लिए।
दोपहर करीब 2:45 बजे दो अपाचे बाइकों पर सवार होकर आए लुटेरों ने हथियार के बल पर दुकानदार विकास कुमार समेत ग्राहकों को बंधक बना लिया। दुकान में मौजूद महिला व पुरुष ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लुटेरे गहने और कैश समेट कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी तुर्की फ्लाईओवर की ओर हथियार लहराते हुए भागे।
घटना की सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी और ग्रामीण एसपी विद्या सागर भी टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने बताया कि लुटेरों में से दो के गमछे घटनास्थल पर गिर गए हैं, जिन्हें जब्त कर जांच की जा रही है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।