logo

मालव ने सड़क का कार्य तेज़ करने की रखी मांग



छात्रनेता सतीश मालव धाकड़ ने बताया कुम्भराज रोड से कड़ियानोहर तक सड़क काफी समय होने के बाद भी कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा अतः मेरा PWD अधिकारी जी से निवेदन है इस सड़क का कार्य तेज़ गति से करवाने व शादीयो का सीजन चल रहा कड़ियानोहर जाने वाले लोगों को धूल का बहुत सामना करना पड़ता धूल से बहुत से लोग बीमार पड़ रहे है अगर इस 15 दिन में कार्य तेज़ नहीं हुआ तो PWD ऑफिस के बार धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी PWD अधिकारी की होगी

0
110 views