logo

कसडोल तहसील के अन्दर आने वाले ग्राम पंचायत छेछर में लोक कला पडवानी कार्यक्रम कीया गया

**छेछर ग्राम पंचायत में पारंपरिक लोक कला ‘पड़वानी’ कार्यक्रम का आयोजन**

कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छेछर में दिनांक 03/05/2025 को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को जीवंत करते हुए 'पड़वानी' लोक कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में सोन लोहर्सी गांव से आए लोक कलाकारों की टीम ने पारंपरिक कथा गायन शैली 'पड़वानी' की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में कलाकारों ने महाभारत, रामायण व लोक कथाओं पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिसे उपस्थित ग्रामीणजनों ने सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की एक सराहनीय पहल रही।

11
715 views