logo

सुप्रभात, विचार किजिऐगा इस लेख का

जैसा के आप सब को पता ही होगा दिल्ली ने बेमौसम होकर लोगों को स्कूली बच्चों को नौकरी वालों को अचानक हैरानी में डाल दिया इन दिनों कुछ भी ऐसा नहीं हुआ लूं आंधी जून में अक्सर देखने को मिलती थी मगर बदलते मौसम का इंसान ही जिम्मेदार है जंगल से वनसम्पदा खत्म होती जा रही है पहाड़ जो पर्यटको के खुबसूरती का मंजर होता था वो आज सीमेंट की इमारतो में बदल गया है।
आपके यहां कैसा मौसम रहा? लिखिएगा जरूर और अपनी भावनाओं को व्यक्त जरूर किजिएगा।
आपका
भक्त

4
262 views