
अगर भिंड जिले में आपको भी ब्लैकमेलरों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे तुरंत होगी कार्यवाही!*—पुलिस अधीक्षक
भिंड जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव का भिंड जिले में जो ब्लैकमेलर, जिले के सरपंच,सचिवों,पटवारियों, शिक्षकों,आंगनबाडियों, डॉक्टरों एवं जिले के अधिकारियों के नाम पर ब्लैकमेलिंग करते हैं उन पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी।*
भिंड जिले में विगत समय से सूचना के विभिन्न माध्यम से लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि,कि कुछ यूट्यूबरों / व्हाटसप न्यूज़ संगठित गिरोह द्वारा जिले में जनता व शासकीय विभाग जैसे सरपंच, सचिवों, के अन्य विभाग आगनबाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय अध्यापकों,मायनिंग विभाग, आर.एम.पी संचालित क्लिनिकों को संबंधित को न्यूज़ भेज कर लगातार पैसें की माँग कर Extortion (ब्लैकमेलिंग) कर आर्थिक लाभ एवं अन्य निजी लाभ प्राप्त किए जा रहे है, जो पूर्णतः अवैधानिक है।*
*अतः सभी को जन हित में सूचित किया जाता है कि इस प्रकार के संगठित गिरोह द्वारा आपको Extortion किया जाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे उपरोक्त कृत्य Extortion की धारा के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में है, जिसमे आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है ।*
*भिंड पुलिस की अपील सतर्क रहे सजग रहे।*