logo

अलीगढ़ जिला क्षेत्र कस्बा इगलास में पहलगाम हमले के विरोध में बाजार बंद । मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि ।

पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा की गई 28 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में दिनांक 2 मई 2025 इगलास में बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने जगह-जगह जुलूस निकाला और पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की।
विशेष बात यह रही कि चिकित्सकों और मेडिकल स्टोर संचालकों ने भी अपनी दुकानें और क्लीनिक बंद रखे। इसके बाद सभी ने मिलकर लोगों को अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। पिछले दिनों पहलगाम में नाम व हिंदू धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा पर्यटकों को मारा गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है।

126
6422 views