भारतीय सेवा से सेवानिवृत 30 वर्ष कि देश की सेवा में रहकर सेवा आज रिटायरमेंट लेकर पहुंचे अपने गांव लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक से
बहुत ही हर्ष का विषय है और गर्व है गरीबी के हालातो में दिन-रात मेहनत कर देश की भारतीय सेवा में रहकर सेवा का जज्बा लेकर नायक से सूबेदार रैंक से भी ऊपर लेफ्टिनेंट कर्नल से आज देश की भारतीय सेवा में 30 साल सेवा करने के बाद रिटायरमेंट लेकर पहुंचे उत्तराखंड देहरादून विकास नगर तहसील के बरोटी वाला के लेफ्टिनेंट कर्नलओमपाल सिंह राठौड़ पिता रंगीलाल राठौर बड़ा गर्व और खुशी का माहौल क्षेत्र में गांव के लोग पहुंचे स्वागत के लिए फूल मालाओं से स्वागत किया और खुशी जाहिर की जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे व गांव वासीयो ने ढोल नगाड़े बजाकर खुशी जाहिर की पिता का कहना है मेहनत और लगन से जो ठाना था उसे आज बेटे ने सफल बनाया गर्व से सीन चौड़ा हो गया और पुत्र का सौभाग्य है भारतीय सेना में 30 वर्ष देश की सेवा के लिए समर्पित कर अपने पिता का मान बढ़ाया भारतीय सेना में समर्पित कर देश की सेवा में 30 वर्ष मेहनत और लगन से पूर्ण किए जय हिंद जय भारत मां