
करंट लगने से राजू की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
बनकटा देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी राजू मद्धेशिया (28 वर्ष) पुत्र रामधनी मद्धेशिया घर का इकलौता चिराग, कमाऊ सदस्य था,जो टेन्ट हाउस आदि में इलेक्ट्रीशियन काम कर व मजदूरी करके जीविकोपार्जन कर परिवार चलाता था। शुक्रवार की सुबह राजू सिकरहटा गांव में राजेंद्र मिश्र के यहां लाइन बना रहा था, ग्रामीणों के अनुसार राजू जब तार जोड़ रहा था तब बिजली नहीं थी।जोड़ने के दौरान बिजली आ गई और बिजली का तार हाथ में स्पर्श कर गया। बचने की कोशिश के दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आनन-फानन में इलाज के लिए लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटपार रानी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा कमाऊं सदस्य था। उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व गुड़िया देवी के साथ हुई थी।उसका एकमात्र तीन वर्ष का बेटा कार्तिक है।राजू काफी मिलनसार व मेहनती लड़का था।राजू की असामयिक मौत से पत्नी गुड़िया देवी, मां और पिता की बदहवास चित्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।