logo

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बनवारी लाल ने मिड डे मील का किया निरीक्षण

बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा : आज 2 मई को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बनवारी लाल कुम्हार ने ग्राम पंचायत गुढलिया एवं कोलवा के अधीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुढलिया बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलवा एवं गुढलिया में मिड डे मील का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्यान्न की गुणवत्ता, रखरखाव, स्टोर व रसोई घर का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुढलिया बास में प्रधानाध्यापक को खाद्यान्न के उचित रखरखाव व साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढलिया एवं कोलवा में मिड डे मील संबंधित व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई ।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को खिलाई जाने वाली एनीमिया की नीली एवं गुलाबी दवाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी लोकेश खण्डेलवाल, लैब टेक्नीशियन विश्राम सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे।

22
1675 views