logo

*बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंभों से लटक रहें हैं,मीटर*


*बरसात में हादसा घटित होने का अंदेशा*


पानीपत 2 मई ( Deepak Sharma) गांव ददलाना में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उनके घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर खंबो से लटक रहे। और किसी अनहोनी को निमंत्रण दे रहे हैं।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सीएम विंडो नं सीएमआफ/एन/ 2025/039740 के माध्यम से शिकायत दी है।

गांव ददलाना निवासी इंद्रजीत ने शिकायत में बताया है कि हमारा गांव ददलाना मुनक फीडर के अन्तर्गत पड़ता है। बिजली विभाग द्वारा गांव में लाइट के खम्भे लगाए गए हुए हैं।उन पर घरों के बाहर मीटर लगाए हुए हैं। खंबो पर मीटर धरती से मात्र सिर्फ एक फीट ऊपर लगे हुए हैं । जिससे किसी भी समय अनहोनी हो सकती है।
बिजली के मीटर कम ऊंचाई पर होने के कारण बच्चों, बुजुर्ग और बेजबान पशु की जान को खतरा हो सकता है ।

बिजली के मीटर को खम्भो पर सुरक्षित प्रकार से नहीं लगाया गया। बरसात का मौसम भी शीघ्र आने वाला है , जिससे पानी भरने या खम्भे गीले होने की वजह से गलियों में करंट भी आ सकता है। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।

वहीं बिजली विभाग द्वारा अघोषित कट लगाए जाते हैं। मुनक फीडर से बिजली विभाग द्वारा नाजायज चलने वाले प्लांट को बिजली भी बेची जा रही है। दिन के समय लाइट गेहूं की फसल की वजह से नहीं आती और रात्रि के समय बिजली कर्मचारियों द्वारा 30 मिनट, 40 मिनट, 45 मिनट का कट लगाकर नाजायज चल रहे कंक्रीट प्लांट को बेची जा रही है । बिजली चले जाने की वजह से ग्रामीण आंचल में गर्मियों के सीज़न में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अगर 30 मिनट , 40 मिनट, 45 मिनट का कट बिजली विभाग द्वारा दिया जाता है तो उसका लिखित संदेश टेक्स्ट मैसेज से उपभोक्ताओं को आना चाहिए ।

42
13504 views