logo

पेट्रोल /सीएनजी पंप वालों की घटतौली और पेट्रोल/ सीएनजी की चोरी बेलगाम।

हमारे एक परिचित जोकि पेशे से प्रयागराज के सिविल कोर्ट में एक नामचीन अधिवक्ता हैं, के द्वारा अपनी कंपनी फिटेड सीएनजी कार में सीएनजी भरवाने कल दिनांक 1 मई को फूलपुर स्थित फूलपुर फर्टिलाइजर सर्विस स्टेशन से अपने कार में सीएनजी भरवाया गया जिसकी कुल क्षमता 7 किलो की है जैसा कि मारुति सुजुकी कार के तरफ से बताया गया है, उसमें उक्त पंप द्वारा 9.5 किलो सीएनजी भरी गई और उसका कैश मेमो भी जारी किया गया जब अधिवक्ता द्वारा इस बात की दरयाफ़्त की गई कि 7 किलो की सीएनजी टैंक में 9.5 किलो कैसे आ गई तो इसका जवाब न तो पंप वाले दे पा रहे हैं और न ही उनका कस्टमर केअर ही बता पा रहा। इस बात पर अधिवक्ता के द्वारा पूरे प्रकरण का वीडियो जोकि अडानी सीएनजी के कस्टमर केअर से वार्तालाप से जुड़ा है, बनाकर भेजा गया। सरकार एवं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस के मंत्रालय से अनुरोध है कि इस प्रकार की चोरी पर रोक लगाए जब उपभोक्ता पूरे पैसे दे रहा है फिर भी पेट्रोल पंप और सीएनजी के कर्मचारी इस प्रकार की चोरी करते रहते हैं इस पर सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। अधिवक्ता साथी की तरह सजग रहे और जागरूक बनें।

7
913 views