logo

इंटीग्रल पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों ने लहराया परचम

महराजगंज, उत्तर प्रदेश – परतावल बाज़ार स्थित सिसरिया मलमलिया के इंटीग्रल पब्लिक स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में अपने छात्रों की शानदार सफलता की घोषणा की है। स्कूल ने क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता का एक नया मानक स्थापित किया है।

स्कूल की टॉपर छात्रा नुज़हत खातून ने 89.16% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके बाद फलक नाज़ (85%), अश्विन यादव (83.33%), आरती विश्वकर्मा (81%) और शम्से आलम (81%) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

प्रबंधक आई ए. मिश्बाही और प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और शिक्षकों व अभिभावकों को इस सफलता का श्रेय दिया।


विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है और नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।

133
6450 views