logo

सिंभावली क्षेत्र में ईंट से भरा जुगाड छोड़कर चोर फरार, घंटों बाद भी चोर पुलिस की पहुंच से दूर।

सिंभावली थाना बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी इस्लाम ने थाने में तहरीर देते हुऐ बताया है कि थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर के माजरे में उसकी कृषि भूमि हैं पीड़ित खेत में बाउंड्री कराने के लिए खेत पर करीब आठ हजार ईंट रखी हुई थी लेकिन उसके पड़ोस के ही कुछ लोग खेत के डोले को लेकर कुछ रंजिश मानते हैं पीड़ित का कहना हैं कि उसके पड़ोस के लोग मंगलवार की रात्रि करीब बारह बजे करीब पांच अज्ञात व्यक्ति एक कार में सवार होकर जुगाड की मदद से उसकी ईंट चोरी करके ले जा रहे थे पीड़ित ने जानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चोर ईंट से भरा जुगाड छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने गाड़ी के पहचान और नंबर बताकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन पुलिस कार सवार लोगों को घंटों बीत जाने के बाद भी गिरफ़्तार नहीं कर पाई है वहीं सिंभावली पुलिस का कहना हैं कि ईंट सहित जुगाड को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

149
4456 views