
जनपद हापुड़ में धूम धाम से निकली बाबा परशुराम की शोभा यात्रा।
पत्रकार सुमित शर्मा।
जनपद हापुड़ क्षेत्र के अंतर्गत बाबा परशुराम की शोभा यात्रा बड़े ही धूम धाम से निकली गई जिसमें सैकड़ों परशुराम भक्तों का जमावड़ा लग गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ दिल्ली रोड हापुड़ में स्थित कैला देवी मंदिर से प्रारम्भ किया गया था। शोभा यात्रा को हापुड़ के रेलवे रोड़ से होते हुए पक्का बाग से निकलते हुए वापस मंदिर पर समापन किया गया।
श्रद्धालुओं के जमकर थिरके कदम।
बाबा परशुराम के भजनों पर सैकड़ों परशुराम भक्त झूमते नजर आए और बाबा परशुराम की सैकड़ों मीटर लंबी शोभा यात्रा को देखने के लिए लोग घरों के बाहर निकलकर आ आए और घरों की छतों पर भी भारी भीड़ नज़र आई।
ठंडा शरबत और प्रसाद की भक्तों ने की व्यवस्था।
लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए शोभा यात्रा निकलने वाले मार्ग पर परशुराम भक्तों ने जगह जगह ठंडे पानी ओर प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं की गई थी जिसमें युवा पीढ़ी के परशुराम भक्त सेवा करते नज़र आए।
डॉक्टर पराग शर्मा ने क्या कहा।
डॉक्टर पराग शर्मा जनपद हापुड की विशेष हस्तियों में से एक हैं एक चिकित्सा के रूप में उन्होंने दूर दूर तक जनपद का नाम रोशन किया है डॉक्टर पराग शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया हैं कि बाबा परशुराम की शोभा यात्रा प्रत्येक वर्ष देश के हर एक कोने में निकाली जानी चाहिए। युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटक रही हैं सभी को एक साथ मिलकर बाबा परशुराम का वर्चस्व हमेशा ऊंचाइयों पर रखना चाहिए। शोभा यात्रा में शालीन शर्मा,परिषा शर्मा,विजय शर्मा,विनोद शर्मा
अभिषेक कौशिक,सुमित शर्मा,ज्ञानचंद शर्मा,वासु शर्मा,अनुराग शर्मा,डॉ संजीव वशिष्ठ ,डॉ करुण शर्मा,प्रवीण शर्मा,नानक चंद शर्मा,अखिलेश पंडित,सूर्यांश वशिष्ठ, जय भगवान शर्मा,सचिन शर्मा,अनुज शर्मा,विक्की शर्मा, योगिंद्र पंडित, टोनी शर्मा, देवांश शर्मा,पार्थ शर्मा अन्य लोग मौजूद रहे।