logo

मुहम्मदाबाद: कोटेदार ने अपने साथीयों के साथ मिलकर प्रधान पर किया जानलेवा हमला.....

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद के ग्राम सभा महुवी में बुधवार की रात हमलावरों ने ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया।
महुवी के ग्राम प्रधान कन्हैया गुप्ता ने The Karail वार्ता में बताया कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को सही राशन नहीं बांटा जा रहा था। इसकी शिकायत मैंने कोटेदार से की थी।
कोटेदार इसी बात से नाराज़ होकर बुधवार की रात्री में कोटेदार अपने साथीयों के साथ मेरे दरवाजे पर आ धमका और गाली गलौज करने लगा।
प्रधान ने बताया कि जब मैंने कोटेदार और उनके लोगों को गाली गलौज देने से मना किया तो उन लोगों ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में प्रधान कन्हैया गुप्ता का सिर फट गया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
परिजनों ने ग्राम प्रधान कन्हैया गुप्ता को रात्री में ही गाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है।
#मुहम्मदाबाद #गाजीपुर

16
87 views