logo

ऊर्जा मंत्री का मोतीपुरा थर्मल का प्रथम बार हुआ दौरा,किया भव्य स्वागत,आमजन ओर अन्य लोगों ने,समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपें।

छबड़ा:मजदूर,शर्म दिवस पर,गुरुवार को ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर का मोतीपुरा थर्मल में हुआ प्रथम बार दौरा,भाजपा कार्य कर्ताओ के स्वागत बाद,थर्मल का किया निरीक्षण। मंत्री जी कोटा ,बारां के रास्ते से आये थर्मल,रास्ते में गुजरते समय खोपर ग्राम में पप्पू नागर ओर ग्रामीणों के द्वारा किया स्वागत,पंचायत समिति,छबड़ा के गेट पर किया प्रधान हरिओम नागर नें स्वागत।थर्मल गेट पर किया भाजपा कार्यकर्ताओ ने नारों के साथ स्वागत,मंत्री जी का भव्य स्वागत।भाजपा नेता,निरंजन शर्मा उर्फ भोला,भाजपा नेता मुकेश नागर,अल्लापुरा के नेतृत्व में किया,फूल मालाओं से स्वागत।थर्मल के गेट पर स्वागत,सत्कार के बाद मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जगदीश अहीर नें ठेका कर्मियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निवारण के लिए सौंपा मंत्री जी को ज्ञापन।गेट पर ही मंत्री नागर नें समस्याओं को सुनकर,निराकरण का दिया आस्वासन।भारतीय जनता पार्टी,देहात मण्डल,छबड़ा,बापचा मण्डल अध्यक्ष हेमराज लोधा ने थर्मल प्रभावित गांवों की समस्याओं के निस्तारण के लिए छह बिंदुओं का लिखित ज्ञापन भी मंत्री जी को सौंपा।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता,जय नारायण नागर,खेझड़ा,पुर्व सरपंच,प्रेम नारायण भुवाखेड़ी के साथ आसपास के ग्रामीण,रामदयाल धाकड़ ओर अन्य कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण भी रहे मौजूद।बाद में मंत्री जी का काफिला थर्मल के अंदर कर गया प्रवेश जहां पहुंचकर,मंत्री जी ने थर्मल की इकाइयों का किया निरीक्षण,अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कि मंथन बैठक।छबड़ा कस्बे वासियो सहित,धरनावदा रोड़ स्थित गांवो के ग्रामीणों ने थर्मल की उड़ती राख के स्थाई समाधान की इच्छा जताई जिससे इससे होने वाले प्रदूषण से कृषि और क्षेत्र वासियों को राहत मिल सकें।थर्मल में निरीक्षण बाद,हुई बैठक,जिसमें मंत्री जी द्वारा आमजन के बिजली से जुड़ें,मुद्दे ओर समस्याओं के हल पर भी हो सकते है जनकल्याण कारी निर्णय।

53
1692 views