logo

जय श्रीराम जनक बाबा जी को सत सत नमन

आपको जनक बाबा की कहानी में मैंने बताया कि वह अपने जमाने के टौप प्रोफेशनल फोटोग्राफर रह चुके हैं आज के समय में भि उनका एक स्टूडियो झारखण्ड राज्य के बोकारो स्टिल सिटी मे प्रोफेशनल जेमिनी स्टूडियो के नाम से चल रहा है 1968/1969 के समय जब स्वग्रीय इन्दिरा गाँधी जी प्रघान मंत्री थी तो वहाँ स्टिल प्लांट का असथापना किया जनक बाबा हजारों मास्टर फोटोग्राफर को तैयार किया उनके तैयार किये हुए फोटोग्राफर बिभन शहरों में आज भी अपने साखा को चला रहें हैं, उस समय वह महात्मा जी के नाम से जाने जाते थे हजारों हजार के तादात में जबरदस्ती बि एस एल प्लांट में नौकरी लगवा चुके हैं आज उन सभी का परिवार खुशहाल जीवन जी रहें है,यानी अगर कहा जाए कि लाखों घरों में जो चुल्हा जलता है वह महात्मा जनक बाबा के सहयोग से चलता है तो वह गलत नही होगा इसलिए हि तो उनके मा पिता ने उनका नाम जगरनाथ झा रखा था और उनके कर्म के कारन से लोगों ने महात्मा जी के नाम से प्रशीध हो गये,
एसे महात्मा जी को सत सत नमन

23
825 views