logo

महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजवर्धन सिंह परमार व राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एडवोकेट सुचेता राज सिंह की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।- बसंत लाल,राष्ट्रीय सचिव, महाराणा प्रताप सेना

महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार जी ने कहा कि दिनांक -01/05/2011 को माता-पिता के आशीर्वाद से , आज से ठीक 15 वर्ष पहले,मेरा #विवाह संपन्न हुआ था। एक पावन संयोग, एक सुखद अनुभव।
यह वह दिन था। जब एक जीवनसाथी नहीं, बल्कि एक हमसफ़र मिला जो हर पल, हर मोड़ पर,सुख-दुख,उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहा।
हर वर्ष इस दिन दिल करता था कुछ कहूं, कुछ महसूस करवाऊं...
पर जीवन की आपाधापी में दिल की बातें अक्सर दिल में ही रह जाती थीं।
पर आज, हमारी 15वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर, मैं अपने हृदय की गहराइयों से अपनी धर्मपत्नी advocate Sucheta Raj Singh को समर्पित कुछ कहना चाहता हूं।

15 साल पहले, विवाह के दिन एक गीत मेरे होठों पर था ,
"चाँद सी महबूबा हो मेरी, कब ऐसा मैंने सोचा था."
"हां तुम बिल्कुल वैसी हो , जैसा मैने सोचा था.."
यह गीत #आनंद_बख्शी जी द्वारा रचित , #कल्याणजी_आनंदजी का संगीत और #मुकेश जी आवाज ..
आज फिर वही गीत मन में गूंज रहा है, क्योंकि वो एहसास आज भी वैसे ही ताज़ा है।

Happy Anniversary to My LIFE
मेरी जीवन संगनी , मेरी अर्धांगिनी... संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार, महाराणा प्रताप सेना

18
789 views
  
2 shares