logo

अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पीएम श्री स्कूल दूनी में श्रमिकों का किया सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पीएम श्री स्कूल दूनी में श्रमिकों का किया सम्मान।* उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रधानाचार्य भवन लाल कुम्हार के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सम्मान समारोह मनाया गया। उप प्रधानाचार्य लादू लाल मीणा ने बताया कि सम्मान समारोह में विद्यालय के निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूर लालाराम सैनी,भंवर लाल सैनी, मदन सैनी, महेश रेगर, कुलदीप रेगर,दिलीप तेजी,सीता देवी सैनी एवं पांची देवी सैनी का माला साफा एवं एक- लंच बॉक्स देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन उन मेहनतकश हाथों के सम्मान का दिन है जो बिना रुके,बिना थके निरंतर देश की उन्नति की नींव रखता हैं। चाहे वह पहाड़ को काटकर रास्ता बनाना हो या ऊंची इमारतें या मिट्टी को सोना बनाना हो। इस अवसर पर प्राध्यापक रामलाल बैरवा,शिवजी लाल जाट,त्रिलोक चंद कलाल,सुरेंद्र सिंह नरूका,शांतिलाल शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा,मनीषा जैन,मधु सेन हेमराज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

0
69 views