logo

सरकारी हैण्डपम्प पर कूड़ा डालने से किया मना तो दबंगों ने मां बेटे को पीटा #Orai #News #UPCM

उरई । सरकारी हैण्ड पम्प पर कूड़ा डालने से मना करने पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति व उसकी मां और पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने की गुहार लगाई है। दिये गये शिकायती पत्र में कमलेश कुमार पुत्र ब्रजनन्दन निवासी ग्राम बिरगुवां थाना एट ने बताया कि उसके घर के पास सरकारी हैण्ड पम्प लगा है जहां पर मुहल्ले के सभी लोग पानी भरने आते हैं। बताया कि वहीं मुहल्ले के कालीचरण, उमाशंकर, सुनील, कौशल्या, कलावती, सोना सरकारी हैण्डपम्प पर कूड़ा डालते हैं तथा बिगत २६ अप्रैल को रात्रि करीब ११ बजे उपरोक्त लोगों ने हैण्ड पम्प पर कूड़ा फेंक दिया। उसने बताया कि जब उसने उक्त लोगों को कूड़ा डालने से मना किया तो कालीचरण, उमाशंकर तथा सुनील अपने हाथों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी लेकर आ गये और गाली गलौज करने लगे तथा जब प्रार्थी ने गाली देने से रोका और वह अपने घर के अन्दर चला गया तथा उक्त लोग जबरन उसके घर में घुस आये और

लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान कालीचरण ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी वृद्ध मां और अंधी पत्नी बचाने आयी तो सुनील, कौशल्या, कलावती तथा सोना ने प्रार्थी के मां और पत्नी को लात घूसों से मारा जिससे उनके शरीर पर भी गम्भीर चोटें आ गयी। शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के बाद प्रार्थी व उसकी घायल मां को एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी ले जाया गया इसके बाद वहां से उनको सीएचसी कोंच से जिला अस्पताल उरई रिफर कर दिया गया है। उसने बताया कि हमलावरों की मारपीट से प्रार्थी व उसकी मां के शरीर पर गम्भीर चोटें है और वह दर्द से कराह रहे हैं तथा हमलावर धमकी देते हुये गये है कि अगर कहीं शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उसने एसपी से रिपोर्ट दर्ज करवाकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाये जाने की फरियाद की है।

1
46 views