आई ए एस जितेंद्र कुमावत का राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत जिजोट में किया सम्मान
यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर दिनांक28/04/2025 आई ए एस बनकर विद्यालय में पहुंचने पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय जीजोत विद्यालय परिवार शिक्षको के द्वारा जितेंद्र कुमावत का अभिवादन सम्मान माला व सापा पहनकर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भव्य सम्मान किया गया जितेंद्र कुमावत के माता पिता श्री शिक्षक छित्रमल कुमावत का सम्मान किया गया जितेंद्र कुमावत पास ही ग्राम घाटवा निवासी है