logo

आखातीज के पावनपर्व पर हुआ का सामूहिक विवाह सम्मेलन


निमाड़ कोयला मोची समाज संगठन इंदौर म.प्र. के द्वारा 7 जोड़ो का घोड़ी बग्गी व डी.जे.के साथ सुबह 10 बजे बड़े ही धूम धाम से नाचते हुए बाना निकला गया सुबह 11.55 पर 7 जोड़ो के लग्न सम्पन्न हुए इसी के साथ अथितियों व मेहमानों को भोजन कराया
संगठन के द्वारा वर वधु के मैरेज पत्र दिया गया
साथ ही उनके माता पिता का व अथितियों का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया

आज के कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ,संदीप दुबे,भारत टोडरमल,दिनेश कोठिया, अमित इंदौरे, गुरु रविदास अनुयायी समिति के सदस्य उपस्थित रहे
समुहिक विवाह पर कन्यादान में दानदाताओ ने अलमारी ,पलंग, चांदी की पायजेब, मिक्सचर, गिफ्ट व नगद उपहार सप्रेम भेट प्राप्त हुआ
आयोजक किशोर झरने, रेवाराम पुरे,संतोष निर्मले,किसना वर्मा,राजू पिपले,विजय अहिरे,दुर्गा सगोरे,दिनेश अचानिया, गुड्डू दावडदे ,गुलाब पंचोरे,दिनेश सगोरे,प्रदीप अहिरे,देवराम,महेश पवार,आदि मौजूद रहे

68
3425 views