डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का छायाचित्र भेंट
कोटपूतली। असामपुर स्थित ग्राम बोपिया में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर यूनियन संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का छायाचित्र भेंट स्वरूप दिया है। संस्था के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाबा साहेब की तस्वीर उन्होंने संस्था के कार्यालय में लगवाने के मकसद से प्राचार्य नेतराम को सूपुर्द की है। इस दौरान सरपंच सुनील महरडा, संस्था अध्यक्ष विकास मेहरा, सिंगाराम महरडा, देवेंद्र महरडा, वार्ड पंच मुकेश कुमार, सरजीत बोपिया, सुनील वैध बोपिया, सचिन महरडा समेत विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।