logo

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 45 सदस्यीय टीम कश्मीर घाटी पहुंच चुकी है.

जांच की कमान IG, DIG और SP स्तर के अधिकारियों के पास है, जबकि टीम में 7 DSP भी शामिल हैं. ये टीमें पहलगाम, बैसरन और श्रीनगर में जांच कर रही हैं. सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियां NIA की मदद कर रही हैं.

जांच के दौरान ये सामने आया है कि 2 आतंकी पेड़ों के पीछे से एक तरफ से आए थे और पूरी रणनीति के साथ हमला किया गया. जब हमलावरों ने गोलीबारी शुरू की तो वे जानते थे कि लोग घबराकर एंट्री और एग्जिट पॉइंट की ओर भागेंगे. इसी रणनीति के तहत दोनों आतंकी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर खड़े हो गए और एक पल में 7 लोगों को मार डाला.

घटनास्थल (बैसरन घाटी) से जांच टीम ने 40 कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही चश्मदीदों के बयान और घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.

#JammuKashmir #NIA #Investigation #TerroristAttack #PahalgamTerroristAttack

5
666 views