logo

जनक बाबा उफ्र महात्मा जी की जिबनी?

जनक बाबा जिनका जन्म मिथीला के पावन घरती पर हुआ,महज तिन साल के उम्र मे हि इनके र्कम को देखकर लोगों ने इनका नाम महात्मा जि रख दिया,तिन साल के उम्र में रामलीला र्पाटी में सामील होकर नाटय कला में सामिल होकर कथक डांस, गिटार, डफली,और हजारों स्टेज सो को अंजाम दिया, और अंगुली पर गिने जाने बाले फोटोग्राफर भि रहे,आज वह महान सखसियत जनक बाबा के नाम से मुम्बई के खार वेस्ट 12वां रास्ता राम मंदिर में रह रहें हैं, उन्होंने पांच पुस्तक लिख कर प्रकाशित होने के लिए इन्तजार कर रहे हैं उनकी उर्म लगभग 90 साल के है,और इनहोंने एक जगदम्बा मंदिर, और भोलेनाथ मंदिर भि बनबाया है तिसरा मंदिर निर्माणाधीन है
एसे बाबाजी को सत सत नमन,
जय श्रीराम
आप सभी से अनुरोध है कृपया सभी लोग बाबा जी के लिए एक बार जरूर जय श्रीराम बोलेंगे!

20
1780 views
2 comment  
  • Shankar Jha

  • Shankar Jha

    थोड़ा सा जनक बाबा के जबानी कि एक झलक, मैंने कहा था वह अपने जमाने 1971 के मशहूर फोटोग्राफर मे एक थे उस जमाने में ब्लैक & वाहीट फिल्म चला करता था,तव इनहोंने ब्लैक & वाइट से निकाल कर कलर फोटोग्राफी करके दुनिया को सिखाया की हम मानव मे कलाकारी है और हम दुनिया को बदल सकते हैं, जिसका उदाहरण समेत उनके अपने कुछ कलाकारी समलित किया है! मानय प्रघान मंत्री श्रीमान जी जनक बाबा के लिए तो आपको कुछ ना कुछ तो सोचना पड़ेगा?