logo

किसानों का देरी के माध्यम से शोषण किया जा रहा है

आजकल डेरी कंपनियां किसानों का किसानों को पशुओं के द्वारा उत्पन्न दूध का कम रेट में देकर गांव से किसानों का दूध अपने माध्यम से एकत्रित करवरकर ज्यादा मुनाफा लेकर और उसमें से पोषक तत्वों को निकाल कर निकाल कर उसे दूध को अधिक दामों पर बेचते हैं तथा किसानों को कम रेट में पैसा देकर उनका शोषण करते हैं एवं गांव के भोले भाले किसने का भोले भंग गांव के भोले भाले किसानों का शोषण करते हुए धन उगाही कर ले रहे हैं साथ ही उनको शेयर का लालच देकर के उनके दूध के पैसे में से भी कटौती कर ले रहे हैं और शेयर के नाम पर कहते हैं कि डिविडेंड दिया जाएगा उसके बदले में डिविडेंड की जगह पर कुछ भी नहीं मिलता है बेचारे किसान परेशान होकर मजबूरी में डेयरी कंपनियों को दूध दे रहे हैं

9
658 views