logo

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार छतरपुर रेंज छतरपुर द्वारा पुलिस कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार छतरपुर रेंज छतरपुर द्वारा पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस लाइन परिसर पन्ना मे पुलिस दरबार का आयोजन किया गया।जिसके दौराना कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें से कई का तत्काल समाधान किया गया तथा शेष के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
दरबार के दौरान DIG महोदय द्वारा पुलिस अधि0/कर्मचारियों से कहा गया कि आप लोग निजी एवं विभागीय समस्याओं को लेकर तनाव में ना रहे, समस्याओं को उच्च अधिकारी एवं पुलिस साथी से साझा करें, हर समस्याओं का हल संभव है। स्वयं का एवं परिवार का ख्याल रखें, नैतिकता एवं खुशी से रहें।
पुलिस दरबार के दौरान DIG महोदय छतरपुर द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उससे उद्भूत चुनौतियों से संघर्ष के दौरान अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट कर्तव्यपरायणता को निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्म0 को कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

पुलिस दरबार उपरांत DIG महोदय छतरपुर द्वारा पुलिस लाइन पन्ना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना की विभिन्न शाखाओं सहित, कार्यालय डी.एस.पी. अजाक, थाना कोतवाली, थााना अजाक, थाना देवेन्द्रनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थानो में संधारित रिकॉर्ड के रखरखाव, बलवा ड्रिल सामग्री, सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं हवालात का निरीक्षण किया गया।
#CMMadhyaPradesh #madhyapradeshpolice #dgpmp #digchhatarpur
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Panna

0
49 views