logo

गंगा नदी में डूबे युवक का 72 घंटे बाद,7 किलोमीटर दूर मिला शव

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गंगा घाट में अमावस्या पर्व में गंगा स्नान करने गए मलवां थाना क्षेत्र के अमौरा गाँव निवासी जागेश्वर का 35 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार अपने साथी पवन कुमार के साथ रविवार सुबह लगभग 9 बजे गंगा स्नान करने गया था।साथी ने बताया की 1घंटा बीत गया लेकिन सनोज लौट कर नहीं आया तब साथी ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिवार में पत्नी सोनी देवी व एक लड़का 2 वर्षीय शनी है डूबने की ख़बर पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होता रहा। मृतक 6 भाइयों में बड़े भाई सत्येन्द्र के साथ गांव में खाद बीज की दुकान खोले था। मौके में थानाध्यक्ष मलवां विकास सिंह व फायर विभाग की टीम डूबे युवक की तलाश कर रही थी। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली गई एसडीआरएफ टीम भी तलाश में जुटी रही। आज दोपहर लगभग 12 बजे युवक का शव असनी पुल के पास मिला जो आदमपुर घाट से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। थानाध्यक्ष मलवां ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

102
5587 views