
71 वे दिन भी जे के फैक्ट्री के मजदूरो का धरना कोटा कलेक्ट्रेट पर जारी रहा।
कोटा इटावा 29 अप्रेल 2025 मंगलवार आज 71 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार से जे के फैक्ट्री के मजदूरो व कोटा के विकास मे लागु कराने की मांग को लेकर इस भीषण गर्मी मे जे के फैक्ट्री के मजदूर कोटा कलेक्ट्रेट पर सरकार से न्याय की मांगकर रहे है सत्ता के मद मे चूर बीजेपी के नेताओ ओर जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए मजदूर नेताओं ने कहा सरकार पूंजीपतियों की दलाली कर रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवाने की मांग को लेकर बैठे कोटा कलेक्ट्रेट पर मजदूरो की पीड़ा को नजर अंदाज किया जा रहा है इसे जे के कोटा के मजदूर सहन नहीं करेंगे हम लाल झंडे के सिपाही है अपना बकाया वेतन भुगतान कराने के लिए सरकार को मजबूर देंगे.
मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, नरेंद्रसिंह, ने कहा 1 मई को मजदूर दिवस धरना स्थल पर ही धूमधाम से मनाया जायेगा कोटा मे फिर से लाल लाल लहराएगा इंकलाब की गूंज सरकार को सुनाने का काम जे के फैक्ट्री के मजदूरो का धरना करेगा उन्होंने मजदूरो, किसानो छात्र, युवाओं नहिलाओ, ओर कर्मचारियों एवं आमजनता से 1 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे मजदूर दिवस मनाने के लिए महगाई, बैरोजगारी, भ्रष्टाचार, निजीकरण शोषण के खिलाफ लांबंध होने का आव्हान किया।
71 वे दिन धरने को कामरेड कालीचरण सोनी, अली मोहम्मद, सीमा तस्सुबन, जाहिदा बानो, अशोकसिंह, ने भी सम्बोधित किया.
71 वे दिन धरने मे दर्जनों महिला मजदूर ओर सैकड़ो जेके मजदूरो के साथ सीटू सदस्य मौजूद रहे।