logo

प्रयागराज स्मार्ट सिटी की लापरवाही एवं अनदेखी का नतीजा...

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के सड़को के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य बहुत तेज़ी से हुआ परन्तु प्रयागराज के कालिंदीपुरम क्षेत्र में वसुधा विहार अपार्टमेंट, से सटे ओपन एयर जिम के उपकरणों की नगर निगम तथा PWD ने फुटपाथ बनाने के चक्कर मे स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित ओपन एयर जिम के दो खंभों को उखाड़ कर उसी के ऊपरी रॉड पर टिका दिया यह बोलकर कि स्मार्ट सिटी के ठेकेदार इसको पुनः लगा देंगे परंतु आज तक उक्त दोनों खम्भे ज़मीन में नहीं फिक्स किये गए इस बावत मेरे द्वारा कई बार स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया जाता रहा तथा उनके व्हाट्सएप्प पर फोटो भेजे गए परंतु आज भी स्थिति जस के तस बनी हुई है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपा करके शहर के सुंदरीकरण पर अपना ध्यान देने का कष्ट करें और समय-समय पर ओपन एयर जिम की रखरखाव पर विशेष ध्यान दें।

15
804 views