logo

#बहराइच में वर्षों से बंद पड़ा ट्रामा सेंटर आज से हुआ संचालित!

बहराइच में वर्षों से बंद पड़ा ट्रामा सेंटर आज से हुआ संचालित, आसरा संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद अकरम आजाद की जनहित याचिका से मिली सफलता

बहराइच जनपद के नागरिकों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। वर्ष 2019 में निर्मित बहराइच ट्रामा सेंटर, जो लम्बे समय से बंद पड़ा था, आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 से औपचारिक रूप से संचालन में आ गया है।

145
3881 views