logo

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *मंगलवार - 29- अप्रैल - 2025* *!!🚩 परशुराम जयंती!!🚩*


*1* पीएम मोदी आज YUGM कॉन्क्लेव में शामिल होंगे, कई अहम प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगे; इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1400 करोड़ का निवेश

*2* पहलगाम हमला तनाव के बीच सेना में बड़े बदलाव, नर्मदेश्वर एयरफोर्स वाइस चीफ बने; लेफ्टिनेंट शर्मा नॉर्दन आर्मी कमांडर होंगे, पाक-चीन बॉर्डर की जिम्मेदारी

*3* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कार से 71 विभूतियों को किया सम्मानित, अभिनेता से लेकर खिलाड़ी तक शामिल

*4* पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का आखिरी दिन, अब मेडिकल वीजा होल्डर्स भी नहीं रुक पाएंगे, डेडलाइन पार करने पर 3 साल की सजा

*5* जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने सोमवार को श्रीनगर में 36 और डोडा व किश्तवाड़ में आतंकवादियों और उसके मददगारों के दर्जनों ठिकानों पर छापे मारे और तलाशी ली। पहलगाम हमले के बाद छह दिनों के भीतर सुरक्षा बलों ने आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के 600 से अधिक ठिकानों की तलाशी ली है

*6* कांग्रेस बोली- पार्टी लाइन को मानें नेता, पहलगाम हमले पर अपने नेताओं के बयान से किया किनारा; BJP बोली- 7 नेता विवादित बयान दे चुके

*7* पहलगाम हमले के कारण भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव टाला, नड्डा अभी पद पर बने रहेंगे

*8* खुद को ‘बेचारा’ बनाकर पेश कर रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर बढ़ाई सेना, पाक रक्षा मंत्री बोले- भारत कभी भी कर सकता है हमला

*9* ‘मौका मिले तो बंदूक लेकर जाऊं और गोलियों से भून दूं…’, पहलगाम हमले पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

*10* पहलगाम हमले को मोदी-शाह की साजिश बताने पर MLA अरेस्ट, विधायक अमीनुल समेत 16 गिरफ्तार; CM हिमंता बोले- ऐसे गद्दारों को छोड़ेंगे नहीं

*11* अब बालाकोट जैसी स्ट्राइक नहीं, अब फुल एंड फाइनल हिसाब जरूरी; फारूक अब्दुल्ला की मांग

*12* छ्त्तीसगढ़ में 24 नक्सलियों ने बोला सरेंडर, 14 पर 28.5 लाख रुपए का इनाम; ऑपरेशन जारी

*13* कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नए
विवादों में फंस सकते हैं,हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस के एक बड़े अधिकारी को मंच पर थप्पड़ मारने का इशारा करते नजर आ रहे हैं,इसे लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी है, पहले ही पहलगाम हमले को लेकर दिए बयान के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर सवालिया निशान लग रहे हैं

*14* चारधाम यात्रा कल से, पहले महीने VIP दर्शन पर रोक, गंगोत्री-यमुनोत्री के कल, जबकि केदारनाथ 2 मई और बद्रीनाथ के 4 मई को खुलेंगे कपाट

*15* 11 छक्के, 7 चौके... 35 गेंदों में वैभव सूर्यवंशी का शतक, 14 साल के लड़के ने चूर-चूर कर डाले सारे रिकॉर्ड,गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

*16* जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्र भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। लेकिन, एक नए और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलेगा और 1 मई से इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बारिश का नया दौर शुरू होगा, जो प्रचंड गर्मी और लू से कुछ राहत दिलाएगा।
*============================*

1
45 views