logo

सड़क दुर्घटना: हिरन को बचाने में खुद की मौत

गाजीपुर। अनिल पाल ग्राम हरदासपुर काशी पोस्ट बुज़ुर्गा जिला ग़ाज़ीपुर मूल निवासी हैं। अनिल पाल  हरिहरपुर से हरदासपुर काशी अपने घर आ मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी सराय गोकुल के पास अचानक हिरन रोड क्रॉस कर रही थी। हिरन से बचने की कोशिश में मोटरसाइकिल के साथ सड़क  किनारे गड्ढे में गिर गये और मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए गाजीपुर के लिए ले गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

1
125 views