logo

शुक्रवार से 5 बजे होगा बाजार बंद, अवहेलना करने पर दुकान सीज की जाएगी : मोनिका बंसल

सादुलशहर। उपखंड प्रशासन ने नई गाइडलाईन की पालना में शुक्रवार से सायं 5 बजे समूचे बाजार बंद का ऐलान किया है। उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, विशेषज्ञों, सामाजिक, कर्मचारी, व्यपारी, उद्यमी तथा मजदूर संगठनों के साथ की गई वीसी में सभी की राय थी कि कोविड से निपटने के लिए सख्ती करना आवश्यक है। सभी के सुझावों के अनुरूप राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।

उन्होंने सादुलशहर क्षेत्र के लोगों से उम्मीद करते हुए कहा हैं कि सभी की भावना के अनुरूप अब आमजन मास्क लगाएंगे, सोशल डिस्टैंसिंग रखेंगे एवं हाथ धोते रहेंगे। बढ़ते हुए कोरोना पर काबू पाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं है। नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका बंसल ने बाजार में अनाउंसमेंट करते हुए दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानदार बन्धु शुक्रवार से शाम 5 बजे तक अपनी-अपनी दुकानों को बंद करें ताकि सभी लोग 6 बजे तक घरों में पहुंच सके।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 16 अप्रेल से 30 अप्रेल तक शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू के चलते अगर कोई दुकानदार आदेशों की अवहेलना करते पाया गया तो 72 घण्टे के लिए दुकान सीज करने के साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। मोनिका बंसल ने बाजार में दुकानदारों से अपील की है कि सख्ती बरतने की आवश्यकता नहीं पड़े। हम सभी आमजन को इस दूसरी लहर की भयावहता से बचाने के लिए पहले की तरह एकजुट हो जाएं।


126
14676 views
  
1 shares