logo

शिक्षक संघ ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की बैठक का आयोजन किया श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज औरेला सैदनपुर प्रांगण में किया

आज दिनांक: 28-04-2025 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक-सिरौलीगौसपुर की बैठक का आयोजन श्री सुन्दर लाल इंटर कॉलेज औरेला के प्रांगण में किया गया। बैठक का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता श्री नवीन कुमार मिश्रा जी ने की। बैठक का उद्देश्य ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी विस्तार करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार तिवारी एवं ब्लॉक मंत्री श्री अंकित कुमार जायसवाल द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें श्री रुद्र प्रताप पाण्डेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ,श्री अनूप कुमार अवस्थी(कोषाध्यक्ष) ,श्री प्रभाकर पाण्डेय( उपाध्यक्ष ),श्री दीपक कुमार (उपाध्यक्ष),श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव(उपाध्यक्ष महिला),श्रीमती कंचन सिंह(उपाध्यक्ष महिला), श्री सूरज वर्मा(संयुक्त मंत्री),श्री अमन कुमार वर्मा(संगठन मंत्री),श्री संदीप कुमार सिद्धार्थ (संगठन मंत्री),श्रीमती नाजली परवीन (संगठन मंत्री), श्री सुरेन्द्र जायसवाल (मीडिया प्रभारी),श्री दीपक प्रजापति (प्रचार मंत्री) पद पर मनोनीत किया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री राज नारायण तिवारी, संजीव मिश्रा, अमरदीप सिंह, अर्चना मिश्रा,अमित कुमार मिश्रा,(अध्यक्ष, शिक्षामित्र संघ) ,उदयभान यादव, अभिषेक कुमार तिवारी, रोहित त्रिपाठी, अजय शुक्ला, पवन गुप्ता, विकास वर्मा, गुंजन वर्मा,देवेंद्र कुमार, उमेंद्र सिंह आदि सम्मानित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

संवाददाता सतीश शर्मा

93
3406 views