logo

मिट्टी के टीले ढहने से पांच लोगो कि मौत

थाना कोखराज अंतर्गत टीकरडीह गांव मे औरते सुबह लिपाई पुताई के लिए गांव के बाहर मिट्टी लेने के लिए निकली और मिट्टी खुदाई कर रही औरते मिट्टी के टीले ढहने से पांच औरते दबकर मर गई ,संबाददाता अनुसार सुबह को औरते मिट्टी पुताई के लिए एक टीले के मिट्टी लेने गई और मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी भरभरा कर औरतों के ऊपर गिर गई जिसमे सभी लोग मिट्टी मे दब गई जिसमे कि सभी लोगो कि मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस सभी ग्रामीणवशिओ की मदद से शवो को बाहर निकला गया ,,,
AIMA media
dubey लाल

35
7249 views