logo

हिमाचल दिवस मनाया गया

शिमला।  जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में हिमाचल दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि डाॅ. राजीव सहगल जी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश एवं उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा सूरत नेगी उपाध्यक्ष{हिमाचल ​प्रदेश वन विकास,  जगत नेगी जी विधायक जिला किन्नौर व तेजवन्त नेगी पूर्व विधायक जिला किन्नौर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

इसके अतिरिक्त 17वीं वाहनी आईटीबीपी, किन्नौर पुलिस व हिमाचल होमगार्ड के सिपाहियों ने स.आई आशा राम की अगुवाई में परेड का आयोजन किया । मुख्य अतिथि ने अटल जी को याद करते हुए उनके द्वारा चलाई गई, प्रधानमंत्री सड़क योजना के बारे में बताया । अटल टनल को भाजपा सरकार की विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह टनल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यह जनजातीय लाहौल-स्पीति को पूरे साल जोड़े रखेगा।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उज्जवला योजना व आयुष्मान भारत व हिमकेयर, आधुनिक बागवानी, पशुपालन आदि के बारे में भी जानकारी साझा किया । नयी मंजिल नयी राहें के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि ने किन्नौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया ।

137
19751 views
  
42 shares