logo

गाजियाबाद के वार्ड 77 वैशाली 3F ब्लॉक में गंदा पानी आने से लोगों में आक्रोश! पानी की टंकी पर किया धरना प्रदर्शन!

गाजियाबाद के वार्ड 77 वैशाली थर्ड ब्लॉक में गंदा पानी आने से लोगों में आक्रोश! स्थानी निवासी गणों ने गंदे पानी को लेकर आर डब्ल्यू ए सहित दिया निगम पार्षद को ज्ञापन! स्थानीय लोगों का कहना है की बार-बार कहने के बावजूद हमको गंदा पानी पीना पड़ रहा है! गंगा वाटर के नाम पर गटर का पानी सप्लाई किया जा रहा है! स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने नगर निगम में कई बार शिकायत करी लेकिन कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला! अधिकारी गण कोई भी सुनने को तैयार नहीं है! क्या नगर निगम किसी बड़े हादसे के लिए इंतजार में है! लोग बीमार पड़ रहे हैं आने वाले समय में गर्मी बढ़ती जा रही है गंदा पानी पीने को लोग मजबूर हैं!

20
2935 views