logo

कुछ करने का जज्बा हो हर मंजिल आसान होती है इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया समाजसेवी सुचित्रा जी ने

वरिष्ठ समाजसेवी व पहाड़ की आवाज अखबार डायरेक्टर श्रीमती सुचित्रा द्वारा 12 वर्ष की मासूम विकलांग अनुज पुत्र दिनेश को समाज कल्याण से व्हीलचेयर दिलवाई अनुज 4 वर्ष की आयु में खेलते खेलते गिर गया था जिसके कारण मासूम अनुज के सिर व पैरों पर चोटें आई थी जिसकी वजह से अनुज कई सालों से चल फिर नहीं सकता था समाज कल्याण द्वारा व्हील चेयर मिलने पर अनुज की आंखों से खुशी के खुशी के आंसू छलक उठे

59
2839 views