
शहीद जवान के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान झंटू अली शेख के भाई रफीकुल शेख का दिया भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शाहनवाज ब्रेकिंग न्यूज़
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के डूडा बसंतगढ़ इलाके में एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवान झंटू अली शेख को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शहीद जवान के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान झंटू अली शेख के भाई रफीकुल शेख का दिया भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कब्रिस्तान में उन्होंने जोर देकर कहा, "हम सैनिक हैं, सैनिकों का कोई धर्म नहीं होता और न जाति होती है. भारतीय सेना का कोई धर्म नहीं है. हम एक ही कटोरे में खाते-पीते हैं. सेना में कोई भेदभाव नहीं है. किसी में अगर दम है तो बोल दे कि भारतीय सेना हिंदू या मुस्लिम है. भारतीय सेना एक ऐसी जगह है जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एक ही थाली में खाते हैं और सभी को एक ही बर्तन में खाना बांटा जाता है. अगर किसी को भाईचारा देखना है तो फौज में जाकर देखो. तब पता चलेगा भाईचारा क्या होता है."