आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को पूर्व सैनिकों एवं जन सहयोग समाज सेवी संस्था ने दी श्रद्धांजलि
काँकेर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को पूर्व सैनिकों, जन सहयोग समाज सेवी संस्था और ट्रेनिंग कर रहे युवाओं के द्वारा भारत माता की मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण किया गया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात मृतात्माओं की याद में एक रैली भी निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय और पाकिस्तान एवं आतंकवाद के मुर्दाबाद के नारे लगातार चलते रहे।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम हेतु "अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद " जिला काँकेर के अध्यक्ष कौशल सिन्हा, संरक्षक नूर अली, संगठन सचिव टी के जैन, सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार जैन, एल के पटेल आदि उपस्थित रहे । "जन सहयोग" समाजसेवी संगठन की ओर से अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता करण नेताम ,चेतन यादव, लोकेश सिंह, गौरव राव ठाकुर ,बल्लूराम यादव, डॉक्टर श्याम देव आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।...